चमोली: जिले के नंदप्रयाग बाजार में बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
चमोली थानाध्यक्ष कुलदीप रावत ने बताया कि बुधवार को जैंटा गांव निवासी यशदीप सिंह (30) पुत्र लखपत सिंह मोटरसाइकिल से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी भिडंत हो गई। जिससे वह सड़क पर गिर गया। घटना में यशदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की ओर से मामले की जानकारी पुलिस चैकी नंदप्रयाग को दी गई। जिस पर पुलिस की ओर से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार यशदीप भारतीय सेना में तैनात था। इन दिनों वह छुट्टी में घर आया हुआ था। वहीं पुलिस की ओर से चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।