ऋषिकेश। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने निवास पर माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कन्या पूजन कर की। इसके साथ ही मंत्री डॉ अग्रवाल ने मनिच्छा मन्दिर पर भी माथा टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
बुधवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने माँ के विभिन्न रूपों की पूजा कर कहा कि वह घर, मोहल्ला सौभाग्यशाली होता है जहां माता का गुणगान होता है और जो इसमें सम्मिलित होता है माता की उस पर विशेष कृपा होती है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि हर परिस्थिति में हमें माता का साथ मिलता है। हमारी सनातन संस्कृति को बचाने में भी माता का गुणगान आवश्यक है। कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से सकारात्मकता का वातावरण पैदा होता है। इस दौरान माता के विभिन्न रूपों की पूजा वाह भजनों का सुंदर गुणगान किया गया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति में झूमते हुए भी दिखाई दिए। इस अवसर पर श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल भी आदि उपस्थित रहे।