पोखरी : ब्लॉक के गोदली गांव में बिजली की लाइन से जमीन में फैले करंट से स्थानीय ग्रामीण के तीन मवेशियों की मौत हो गयी है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा गया कि गांव को सप्लाई हो रही विद्युत लाइन पेड़ों के बीच से गुजर रही है। जिसके चलते हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने के साथ ही लाइन का सुधारीकरण करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को जीआईसी गोदली के समीप मौजूद धनपाल दास की गौशाला के आंगन में बंधे मवेसी सुबह रम्भाने लगे। लेकिन जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक मौके पर मौजूद 1 गाय और 2 बैल बिजली के करंट से मर गए हैं।