देहरादून। स्टेट हैंडलूम एक्सपो में वेस्ट बंगाल के कपड़ों की जम कर खरीदारी हो रही है। आज रविवार को ठंड के बावजूद लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। एक्सपो में आये लोगों ने जम कर खरीदारी भी की।
आज उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिति देहरादून के सौजन्य से नवोदय कला विकास समिति देहरादून ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक्त किया। नाटक के जरिए बताया गया कि एचआइवी कैसे फैलता हैं। इससे बचाव और उपचार के बारे में भी जानकारी दी गयी।
एक्सपो में वेस्ट बंगाल के धरती ग्राम हैंडलूम के स्टाल में ग्राहकों की खूब भीड़ लग रही है। इस स्टाल पर मुगासिल्क, हैंड पेंटिंग और कॉटन में जमधनी सूट की काफी बिक्री हो रही है। यहां पर बंगाल की ट्रेडिशनल साड़ी बाल्यूचेली प्योर रेशम में हैं। बेहद सुंदर मालवाड़ी सिल्क की साड़ी भी लोगों को खूब लुभा रही है। इस साड़ी में महाभारत से जुड़े कुछ दृश्य का काम किया गया हैं।
इनका मूल्य 1000 रुपए से 25,000 रुपए तक का हैं। इसके अलावा यहां पर हैंडवर्क से तैयार दुपट्टे, साड़ी, शॉल आदि की भी लोग काफी खरीदारी कर रहे हैं।