पौड़ी : आगामी 19 दिसंबर 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सतपुली में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में कानून-सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जबकि कार्यक्रम स्थल पर टेंट-बैरिकेडिंग सहित अन्य तमाम तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय पर पूरी करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में पुलिस, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
सिमली बेस चिकित्सालय संचालन को स्वास्थ्य विभाग ने कवायद की शुरू
चमोली : जिले के सिमली में निर्मित महिला बेस चिकित्सालय के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने के कवायद शुरू कर दी है। यंहा विभाग की ओर से बेस चिकित्सालय में ओपीडी शुरु करने के लिये जिले के अन्य चिकित्सालयों से 6 चिकित्सक तैनात कर दिये हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार चालू माह के अंत […]
कार दुर्घटना में लापता हुए बैंक मैनेजर का शव मिला
एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने नदी में फंसे शव को किया बरामद। नई टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मुनिकीरेती थाना की चौकी ब्यासी के पास हुई कार दुर्घटना में लापता चल रहे बैंक मैनेजर का शव एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने खोज लिया है। टीम ने शव को पुलिस को सौंप दिया है। […]
दो करोड़ की लागत से बनेगा इंटर कॉलेज रतगांव का भवन
विभागीय मंत्री डा. रावत ने दी नये निर्माण कार्य की स्वीकृति देहरादून। चमोली जनपद के विकासखण्ड थराली के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज रतगांव के मुख्य भवन निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। राज्य सरकार ने भवन निर्माण के लिये रू0 220.59 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। जिसका शासनादेश शीघ्र ही शासन स्तर […]