- एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने बैराज से निकाला महिला का शव
ऋषिकेश : नगर के पशुलोक बैराज में शनिवार से लापता चल रही बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है। एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।
रविवार को एसडीआरएफ की ढालवाला पोस्ट को पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई देने की सूचना मिली। जिस पर ढालवाल आरक्षी ओम प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंची। जँहा टीम ने डीप डाइविंग कर शव को बैराज से निकाला। जिसके बाद महिला की पहचान 75 वर्षीय सारा देवी पत्नी कुलानन्द, निवासी किमसार अमोला, पौढ़ी गढ़वाल के रूप में कई गयी। बताया जा रहा है कि इन दिनों महिला अपनी बेटी के पास ऋषिकेश आई थी। जो शनिवार से लापता चल रही थी।