उत्तराखण्ड

सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

रेस्क्यू कार्य से जुड़े सभी जवानों को सुरक्षित रेस्क्यू के लिए दी गयी बधाई

IFMS पोर्टल पर सभी को तुरन्त ACR अपडेट करने की सख्त हिदायत दी

उत्तरकाशी। एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने आज पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली। सम्मेलन में उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

विगत माह सिलक्यारा टनल में हुए हादसे में टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में पुलिस की टीमों द्वारा किये गये बेहतर कार्य के लिए सभी की हौसला अफजाई कर बधाई दी गयी। भविष्य में ऐसे आपदाओं से निपटने के लिए सभी को तत्पर रहने के लिए बताया गया।  एसपी ने बताया कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू के दौरान पुलिस द्वारा सभी चुनौतियों को बखूबी निभाया गया चाहे वो कम्युनिकेशन हो या फोर्स मैनेजमेन्ट हो, लॉ एण्ड ऑर्डर मेन्टेन करना हो, यातायात प्रबन्धन हो या फिर वीआईपी मूवमेंट हो, हमारी पुलिस टीम द्वारा सभी पहलुओं पर बहुत अच्छा काम किया गया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इस दौरान एसपी द्वारा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू में बेहतर कार्य करने वाले 19 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

1-     जनक सिंह पंवार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन

2-     प्रमोद उनियान- प्रभारी निरीक्षक धरासू

3-     संतोष कुंवर- प्रभारी निरीक्षक बडकोट

4-     दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली

5-     उनि गम्भीर तोमर- चौकी प्रभारी गेंवला

6-     उनि दिलमोहन बिष्ट

7-     उनि रणवीर सिंह

8-     उनि हिमानी पंवार

9-     उनि यातायात– विरेन्द्र सिंह

10-    उनि वाचस्पति सेमवाल

11-    उनि कोमल रावत

12-    अउनि बिशन लाल

13-    अउनि विक्रम सिंह

14-    हे कानि प्रदीप सिंह

15-    हेकानि सुरेश सिंह

16-    कानि पूरन सिंह

17-    कानि रोशन तोमर

18-    अउनि दूरसंचार-अकरम अंसारी

19-    उनि अभिसूचना- विशेष कुमार

IFMS पोर्टल पर तत्काल ACR अपडेट करने की हिदायत

एसपी अर्पण यदुवंंशी ने IFMS पोर्टल पर सभी को तुरन्त ACR अपडेट करने की सख्त हिदायत दी गयी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को कड़े कदम उठाने, निरोधात्मक कार्यवाही करने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों की लगातार निगरानी करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ड्रंक एण्ड ड्राईव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 

लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश 

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों का गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित NDPS Act एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित मालों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुसाईं सहित सभी थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों/कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं बड़कोट सर्किल के थानों द्वारा सम्मेलन/मीटिंग में ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share