देहरादून : भारतीय स्टेट बैंक की देवाल शाखा ने शनिवार को वृक्ष मित्र त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यहां ब्लाॅक मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बांज, देवदार, रीठा, बोटल ब्रश के पौधों का रोपण किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद सोनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने व स्वच्छ वातावरण के लिए पौध रोपण के साथ ही उनका संरक्षण करना आवश्यक है। जिससे मानव को स्वस्थ्य वायु और जल मिल सकेगा। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मोहित चिनियाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में किये गये पौधों को सरंक्षण की जिम्मेदारी भारतीय स्टेट बैंक ने ली है। वहीं बैंक की ओर से भविष्य में इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ शहजाद अली, उप वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र सोनी, दिनेश प्रसाद, डॉ कुलदीप सिंह, पूजा, बृजमोहन, ललित जुयाल, वन बीट अधिकारी बासवानन्द, कुंदन राम, वंशराज, अभिषेक और हेमंत चंद्र आदि मौजूद थे।