उत्तराखण्ड

टीएचडीसी ने आयोजित की जागरूकता कार्यशाला

पीपलकोटी : विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निमात्री कंपनी टीएचडीसी की ओर से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध व निवारण विषय पर दो दिवसयी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सच्ची सहेली संस्थान की डा. सुरभि सिंह ने महिलाओं को कार्य स्थल पर उनके अधिकारों के साथ ही महिला अपराधों की जानकारी दी।
परियोजना कार्यालय में आयोजित कार्यशाला का संचालन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से परियोजना में कार्यरत 98 अधिकारी व महिला कर्मचारियों ने कार्यशाला में भाग लिया। जबकि कार्यशाला के द्वितीय सत्र में पुरुष कर्मचारियों को भी महिला अपराध व उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए परियोजना के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह, महाप्रबंधक अनिरुद्ध विश्नोई व बीपी रयाल ने कहा कि महिलाओं का अपने  अधिकारों के प्रति जागरुक होने के साथ ही कार्य स्थल पर पुरुष सहकर्मियों को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के हनन को रोकना आवश्यक है। इस मौके पर सुमन, रीना, पुष्पा, सुभांशी, सैफाली, नीलम, सरस्वती आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share