नई टिहरी : जिले में पुलिस नेे विदेशी पर्यटकों सहित अन्य लोगों को स्मैक बेचने वाले राजस्थान के अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से साढ़े 5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख 20 हजार आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जंहा कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वीरवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बुधवार सायं को एसओजी टिहरी को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य स्मैक लेकर ऋषिकेश व मुनिकिरेती क्षेत्र में आया है। वह कुछ पर्यटकों सहित अन्य लोगों को मंहगी कीमत पर स्मैक बेच रहा है। जिसके बाद सीओ मुनिकिरेती रवीन्द्र चमोली जी के निर्देशन में एसओजी और थाना मुनिकिरेती पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया। गहन पूछताछ और तलाशी के दौरान अभियुक्त सुरेश (30) पुत्र देवाराम निवासी अलकपुरा थाना मोलापार जिला नागौर राजस्थान को तपोवन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक दिनेश नाम के व्यक्ति से सीकर राजस्थान से लाया। अब तक उसने बडी मात्रा में स्मैक पर्यटकों को बेच दी है।कुछ मात्रा में आज बेचने की फिराक में था। बताया कि वह यहां करीब डेढ़ महीने पहले भी आया था। तब माल बेचकर चला गया था जिसमें उसे अच्छा फायदा हुआ था। मुनिकीरेती क्षेत्र में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और स्मैक के अच्छे दाम दे देते है। बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी लखपत बुटोला, यशवंत खत्री, दीपक और सुनील शामिल थे।