- एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को किया रेस्क्यू।
टनकपुर : नगर क्षेत्र में पीलीभीत रोड़ पर एक निर्माणाधीन भवन की छत ढहने से निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूर घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि टनकपुर में पीलीभीत रोड़ पर निर्माणाधीन भवन की सेटरिंग ढह गई। जिससे यँहा भवन निर्माण कार्य कर रहे 2 मजदूर कंक्रीट व सरिया के नीचे दब गए। जिस पर सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जबकि एक मजदूर को स्थानीय लोगों ने टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही रेस्क्यू कर चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था। वंही रेस्क्यू टीम ने अन्य घायल को निकाल कर 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। टीम में हेड कांस्टेबल जीतेन्द्र गिरी, कांस्टेबल प्रवेश नगरकोटी, नितेश खेतवाल, नवीन पोखरिया, अजय बोरा और कृष्णा रावत आदि मौजूद थे।