- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक के रखी 230 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी।
रुद्रपुर : उधमसिंहनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान कर तहत 15 लाख कीमत की 230 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना केलाखेडा पुलिस की ओर से रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने एनएच-74 पर स्थित फौजी ढाबा के सामने काशीपुर को जाने वाली लाईन पर वाहन चैकिंग के दौरान एक ट्रक से 230 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिस पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें हरीश जोशी (33) पुत्र पदमादत्त जोशी, निवासी जपतोली, तहसील व थाना व जिला चम्पावत व फूल सिंह (38) पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी महेशपुरा, थाना बाजपुर, जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।