UKPSC Recruitment Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक और भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। 5 मार्च को होने वाली इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 18 फरवरी से डाउनलोड होने शुरू होंगे। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि, 12 फरवरी को होने वाली पटवारी- लेखपाल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड किए जा रहे हैं।
UKPSC Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक भर्ती की लिखित परीक्षा 5 मार्च को होगी, जिसके एडमिट कार्ड 18 फरवरी से डाउनलोड होंगे। pic.twitter.com/STjekHQfw2
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) February 8, 2023
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कनिष्ठ सहायक परीक्षा -2022 के लिए लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 05 मार्च, 2023 (रविवार) को एकल सत्र में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 18 फरवरी, 2023 (शनिवार) से आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आयोग ने साफ किया कि, अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेगें। प्रश्नगत परीक्षा के संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
1. प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष अपने ऑनलाईन आवेदन में स्वयं श्रुतलेखक लाने का विकल्प चयनित करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को विज्ञापन के परिशिष्ट – 4 (1) पर निर्गत प्रमाण पत्र, श्रुतलेखक से संबंधित परिशिष्ट – 4 (II) में प्रमाण पत्र एवं श्रुतलेखक की दो आवक्ष फोटो दिनाँक 23 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार) तक सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार, पिन – 249404 कार्यालय में डाक अथवा किसी भी अन्य माध्यम से उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।
2. प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष अपने ऑनलाईन आवेदन में आयोग से श्रुतलेखक उपलब्ध कराने का विकल्प चयनित करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को विज्ञापन के परिशिष्ट – 4 (1) पर निर्गत प्रमाण पत्र दिनाँक 23 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार) तक डाक अथवा किसी भी अन्य माध्यम से सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार, पिन – 249404 के कार्यालय में उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि से 02 दिन पूर्व अर्थात 03 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को कार्यालय अवधि ( 9:30 AM – 6:00PM . ) में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग कार्यालय, हरिद्वार में उपस्थित होकर श्रुतलेखक से मिल सकते है। ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र प्रत्येक दशा में परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार होगा।
बिन्दु संख्या – 01 एवं 02 के सम्बन्ध में दिनाँक 23 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार) के पश्चात श्रुतलेखक उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित किसी भी दिव्यांग अभ्यर्थी के प्रत्यावेदन पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा ।
3. प्रश्नगत परीक्षा हेतु अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 01 दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र की स्थिति (Location) वहां जाकर अवश्य देख ले, ताकि परीक्षा के दिन ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुँच सकें।
4. अभ्यर्थी परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की घड़ी पहन कर परीक्षा केन्द्र मे प्रवेश नहीं करेंगें। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर अथवा संचार की क्षमता युक्त कोई भी उपकरण अथवा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबन्धित है ।
5. प्रश्नगत परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा केन्द्र परिवर्तन के सम्बन्ध में किये गये अनुरोध पर मा० आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा । अतः अभ्यर्थियों द्वारा इस संबंध में डाक, ई-मेल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त प्रत्यावेदन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगें ।
6. उक्त परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि अभ्यर्थी को कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो अभ्यर्थी उक्त समस्या से सम्बन्धित विवरण (अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम एव जन्मतिथि का उल्लेख करते हुए) आयोग की हेल्पलाइन [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं ।
UKPSC Exam Calendar 2023: लोक सेवा आयोग की भर्तियों का भर्ती कैलेंडर
The post UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक और भर्ती के एडमिट कार्ड को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.