देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ की ओर से अब शनिवार को घरों की लाइट बन्द कर थाली बजाकर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाने को लेकर आह्वान किया गया है।
बेरोजगार संघ की ओर से अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर राज्य के युवाओं से 17 सितम्बर को रात्रि 8 बजे घर की लाइट बन्द कर थाली बजाकर सरकार से मांग पर कार्रवाई की मांग उठाने की मुहिम से जुड़ने के लिये आह्वान किया गया है।