चमोली। चमोली जिले के नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर मार्ग पर शनिवार को एक आल्टो कार जो कि भेंटी से नंदानगर की तरफ़ आ रही था। जो भेंटी नाले के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें चालक सहित छह लोग घायल हो गये है। घायलों में दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार अल्टोकार में छह घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदानगर लाया गया। जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वाहन दुघटना में सामान्य घायलों में 57 वर्षीय बांजबगढ निवासी चालक कल्याण सिंह पुत्र भगवान सिंह, 48 वर्षीय राजकुमार पुत्र ज्योति लाल, 42 वर्षीय नंदन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, 20 वर्षीय आरती पुत्री राज कुमार ये सभी भेंटी निवासी है। गंभीर घायल जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। उसमें भेटी के ही निवासी 13 वर्षीय कल्पना पुत्री राजकुमार और 35 वर्षीय संतोषी देवी पत्नी स्व. योगम्बर शामिल है।
The post नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त; 06 घायल, दो गंभीरों को किया हायर सेंटर रेफर first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.