चमोली: सरकारों की ओर से शिक्षा की बेहतरी के दावों की गोपेश्वर नगर में स्थापित केंद्रीय विद्यालय हकीकत बयां कर रहा है। यहां वर्ष 2010 में भूमि हस्तांतरण होने के बाद भी वर्तमान तक यहां भवन निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका है। ऐसे में यहां विद्यालय का संचालन नर्सिंग काॅलेज के भवनों पर किया जा रहा है।
बता दें, चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में वर्ष 2010 से गोपेश्वर नगर में संचालित केंद्रीय विद्यालय को भूमि हस्तांतरण किया गया था। लेकिन 12 वर्षों बाद भी यहां अभी तक भवन निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया है। कई बार विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों की ओर से भवन निर्माण की मांग के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में अच्छे शिक्षण संस्थानों की स्थापना को लेकर सरकारी कार्य प्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।
केवी के प्राचार्य का कहना है कि भवन निर्माण को लेकर उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। लेकिन उच्चाधिकारियों की ओर से भवन निर्माण को लेकर किसी प्रकार के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।