गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : पेपर लीक सहित नियुक्तियों में हुई धांधली के विरोध में रानीगढ़ और गौचर क्षेत्र के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरााान कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेे युवाओंं को समर्थन देते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सरकार यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले और विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों की जांच उच्च न्यायालय के जजों की निगरानी में सीबीआई से नहीं कराई जाती है, तब तक युवाओं का प्रदर्शन जारी रहेगा। कहा कि सरकार केवल छोटी मछलियों को पकड़ कर भर्ती घोटाले में संदिग्ध नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है। कहा कि सरकारी नौकरी पाने के लिऐ युवा मेहनत तो कर रहे हैं। लेकिन नौकरियां ऊंची पहुंच वाले लोग हासिल कर रहे हैं।
इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, महेश खंडूड़ी, हरीश नयाल, शिवम मैखुरी, हिमांशु बुटोला, अनिल कोहली, रंजीत भंडारी, मंयक धरियाल,साहिल बिष्ट, बबीता, कुसुम, पूजा सुन्दरियाल, अंशुल नेगी, हिमांशु चौधरी, बृजेश, मनीष नेगी, अनिल कोहली, पूजा सुंद्रियाल, अंशुल नेगी, बृजेश, हिमांशु चैधरी, जय नेगी, हिमांशु बुटोला, करन बिष्ट, अनिल, अंकित, प्रशांत, पूनम, सोनम, सानिया, रिया, मोनिका, अमीषा, अजय किशोर, रोहित, दीपक, हरीश नयाल, सुनील शाह, दीपा, कैलाश, संदीप नेगी, पुष्कर, राजेश और अर्जुन नेगी आदि मौजूद थे।