चमोली : जोशीमठ-औली सड़क के अब सुधारीकरण की आस जग गई है। यहां औली को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाली जोशीमठ-औली सड़क को शासन की ओर से रख-रखाव के लिये बीआरओ को हस्तांतरित कर दिया गया है। जिसके बाद यहां बीआरओ की ओर से जहां सड़क के रख-रखाव के लिये वित्तीय प्रस्ताव लोनिवि को भेजा गया है। वहीं नालियों के सुधारीकरण व गड़ढों को भरने का कार्य शुरु कर दिया गया है।
जोशीमठ-औली सड़क पर्यटन की दृष्टि अत्याधिक महत्वपूर्ण है। यहां वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन लोनिवि की ओर से सड़क के रख-रखाव की अनदेखी के चलते यहां 14 किमी सड़क लम्बे समय से खस्ताहालत में थी। जिसे देखते हुए शासन की ओर से सड़क के रख-रखाव के लिये बीआरओ को हस्तांतरित कर दिया गया है। जिसके बाद अब लोगों का सड़क के सुधारीकरण की आस जग गई है।
जोशीमठ-औली सड़क बीआरओ को हस्तांतरित कर दी गई है। जिसके बाद यहां सड़क पर नालियों के साथ ही सड़क का वैकल्पिक सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। सड़क पर स्थाई निर्माण व सुधारीकरण कार्यों के लिये वित्तीय प्रस्ताव लोनिवि विभाग को भेजा गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलते हीं सड़क का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।
कर्नल मनीष कपिल, कमांडर, बीआरओ, जोशीमठ।