- ऑन लाइन ठगी में कई राज्यों में वांटेड अभियुक्त को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार।
चमोली : बदरीनाथ धाम मेें होटल बुकिंग के नाम पर ऑन लाइन ठगी करने वाले कई राज्यों में वांटेड अभियुक्त को चमोली पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमार्ड लेकर उसे चमोली लाया गया है।
पुलिस ने बताया कि 26 मई को होटल बुकिंग के नाम पर ठगी के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। जिस पर चमोली पुलिस की ओर से विवेचना के दौरान राजस्थान के राधनगरी, थाना कामां, जिला भरतपुर से हकमुद्दीन पुत्र फजरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद मामले की जांच के दौरान राजस्थान निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाडा, तहसील कामा जिला भरतपुर का मामले में नाम प्रकाश आया। जिसके बाद से पुलिस की ओर से विवेचना थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला को सौंपी गई। जिस पर पुलिस टीम ने करीब 5 दिनों तक राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर दबिस देकर अभियुक्त बिलाल को घर से भागते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। इस दौरान अभियुक्त के बाद से देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जिस पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिसके बाद चमोली पुलिस की टीम ने अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे चमोली लाया गया है।