हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं रक्त जांच शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस जांच शिविर में डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब की टीम के द्वारा ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल तथा हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की गई तथा रक्त सम्बंधित अन्य जांचें भी निम्नतम दरों पर की गई।
शिविर में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 योगेंद्र सिंह के द्वारा असमय होने वाले ह्रदयाघात से बचाव के उपायों पर एवं नंदा हॉस्पिटल देहरादून के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुशील कुमार के द्वारा हड्डियों के स्वास्थ्य को लेकर व्याख्यान दिए गए।
इसके अलावा शिविर के दौरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 अरविंद भारद्वाज, जिला चिकित्सालय हरिद्वार से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुब्रत अरोड़ा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 शशिकांत, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 गौरव गुलाटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 हेमंत आर्य के द्वारा स्वास्थ्य जांचें एवं डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब हरिद्वार से आई टीम के द्वारा एरिया मैनेजर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में लोगों की विभिन्न रक्त जांचे की गई। जांच शिविर के आयोजन में ए टू जेड हेल्थ केयर कंसल्टेंसी एन्ड सर्विसेज हरिद्वार के नितिन शर्मा का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
जांच शिविर में पुलिस अधिकारी, कमर्चारियों, प्रशिक्षुओं एवं परिवारजनों सहित कुल 152 लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार की जांचों का लाभ उठाया गया तथा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्य की सराहना की गई। संस्थान की उप प्रधानाचार्या अरुणा भारती के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग करने वाले समस्त स्वास्थ्य विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिविर का आयोजन संस्थान के प्रधानाचार्य/उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से उप प्रधानाचार्या अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में सहायक सेनानायक मोहनलाल, अन्तः कक्ष प्रभारी सजंय चौहान, निरीक्षक भावना कैंथोला, एच0डी0आई0 संदीप नेगी, उ0नि0 निशांत कुमार, महिला उ0नि0 आशा पंचम, उ0नि0 राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 जगमोहन कुमार, उ0नि0 गीता पांडये, उ0नि0 शेख सद्दाम, उ0नि0 संजय गौड़ एवं अन्य सहायक स्टाफ के द्वारा किया गया।