Uttarakhand News: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां श्रीनगर और देवप्रयाग के बीच भारी भरकम डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, इसकी चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलेथा के पास डंपर की चपेट में आने से स्कूटी व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। pic.twitter.com/jPpcADVeWo
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) February 6, 2023
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग की ओर जा रहा डंपर अचानक सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया कि डंपर में रखा सामान अचानक से खिसकने लगा, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसकी चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया। बताया जा रहा है कि, स्कूटी सवार के नीचे दबे होने का पता देर से लग पाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक श्रीनगर की ओर जा रहा था, वह एक दुकान चलाता था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में लिया। वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। खबर लिखने तक पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर जाम खुलवाने में जुटी है।
The post अभी-अभी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर डंपर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.