-
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को निःशुल्क बस सेवा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को निःशुल्क बस सेवा मिलेगी।
सीएम धामी के निर्देश पर 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।
सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने जानकारी दी कि, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह के स्थान से परीक्षा स्थान तक ) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
The post सीएम धामी के निर्देश पर इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिलेगी ये छूट.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.