नाबालिग बरामद, दो आरोपी मेरठ से गिरफ्तार
काशीपुर। काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना काशीपुर में अपनी नाबालिग बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।
आज काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के 7 जुलाई से गायब होने की शिकायत काशीपुर थाने में दर्ज करायी। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस जांच में पाया गया कि नाबलिक लड़की जो कक्षा 9 में पढ़ती है और अपने साथ फोन लेकर गयी है। गुमशुदा का सीडीआर निकलवाने पर मोबाइल की लोकेशन अमरोहा में पायी गयी। जिसपर पुलिस टीम के द्वारा दीप चन्द्र से अमरोहा में पूछताछ की गयी। पूछताछ में ठोस जानकारी मिलने पर नाबालिग को मेरठ से बरामद किया गया और आरोपी रोहित पुत्र अतरपाल निवासी चनपुरा जिला मेरठ को मेरठ से गिरफ्तार कर लाया गया।
बयानों के आधार पर दीप चन्द्र पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ढकिया खादर जिला अमरोहा द्वारा नाबालिग को छिपाने में सहयोग करने पर उसको भी गिरफतार किया गया मामले में अन्य धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया।