लैंसडोन में गुलदार
कोटद्वार। कोटद्वार के लैंसडाउन में सैन्य क्षेत्र में गुलदार के हमले में तीन जवान घायल हो गये हैं। इनमें दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है जबकि एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
https://doondiary.com/wp-admin/post.php?post=10284&action=edit
लैंसडाउन के सैन्य क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के नीचे वाले मार्ग से जवान जा रहे थे कि तभी वहां पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। तीनों जवान गढ़वाल राइफल्स के हैं। इनमें से एक जवान पैदल ही जा रहा था। गुलदार के हमले में वह घायल हो गया लेकिन किसी तरह से जान बच गयी।
लैंसडोन में गुलदार सैन्य क्षेत्र में :
कुछ देर बाद गुलदार ने बाइक पर आ रहे दो जवानों पर हमला कर दिया। दोनों ही जवान गुलदार के हमले में घायल हो गए। हमले के दौरान बाइक से गिरने से भी उनको चोटें आयी हैं। इन तीनों को सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां नायक गोलब गणेश को ज्यादा चोट आने के कारण भर्ती किया गया है। जबकि नायक पी चंटी और हवलदार बीएस गाडेकर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बता दें कि 5 महीने पहले भी गुलदार ने इसी क्षेत्र में बाइक सवार दो सैनिकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। गुलदार के हमले में एक सैनिक की पीठ में गुलदार के नाखून के निशान मिले थे।
नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, लैंसडौन में पीटी के लिए जा रहे सैनिक को बनाया निशाना
https://doondiary.com/wp-admin/post.php?post=9684&action=edit