- मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्व निजी सचिवों पर हुआ मुकदमा दर्ज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने पटियाला पंजाब की फर्म के मालिक से टेण्डर दिलाने के नाम पर 03 करोड़ 46 लाख की ठगी के आरोप पर मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय, सौरभ शर्मा, नंदनी वत्स, महेश मारहिया, अमित लांबा और शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाये जाने के निर्देश दिए गए है। इसी का प्रतिफल है कि राज्य में भ्रष्टाचार करने वालो के विरूद्ध सख्त कारवाई की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि पटियाला पंजाब के फर्म मालिक ने मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित सात व्यक्तियों पर उन्हें टेंडर दिलाने के नाम पर तीन करोड़ 46 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि निजी सचिव ने साथियों के साथ मिलकर उनके फर्म को दवाइयां, स्कूलों में जूते व ड्रेस, स्टेशनरी और पाइप सप्लाई करने टेंडर दिलाने का झांसा दिया। ठगी के शिकार हुए पीड़ित एसके देव दवाइयों का कारोबार करते हैं।
The post पटियाला की फर्मों से टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगे जाने के आरोप पर सीएम धामी का सख़्त एक्शन first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.