उत्तराखण्ड

पीएम मोदी के जन्मदिन से होगा सेवा पखवाड़े का आयोजन

ग्रामीण लाभार्थियों को आवास और रोजगार के नियुक्ति पत्र आवंटित किये जायेंगे

देहरादून। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से शुरू होने वाले ‘सेवा पखवाड़े’ के तहत ग्राम्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन   के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के तहत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 17 से 24 सितम्बर तक ग्राम्य विकास की विभिन्न योजनाओं की ग्रामीण लाभार्थियों को आवास आवंटित करने से लेकर रोजगार के नियुक्ति पत्र वितरित किए जायेंगे।

मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 73121 लाभार्थी चिन्हित हुए। जिसके सापेक्ष शत-प्रतिशत आवंटन भारत सरकार ने कर दिया। अभी तक 53188 लोगों को आवास आवंटित किया जा चुका है और 19933 को आवास आवंटन की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा भारत सरकार ने शत प्रतिशत आवास आवंटन के लिए 33558 नए टारगेट दिया गया है। नए 33 हजार से अधिक स्वीकृत आवासों में से 11400 मकान आवंटित किए जा चुके है। शेष इसी माह टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर सर्वे स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा 24 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस की पूर्व बेला पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्यियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जायेंगे। इस अवसर पर अपर सचिव आनंद स्वरूप, अपर सचिव निकिता खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share