टिहरी में गहरी खाई में गिरा ट्रक चालक की मौके पर मौत
उत्तरकाशी/ टिहरी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-108 पर सैंजी से आगे एक कार नदी में गिर गयी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
शुक्रवार शाम के समय उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-108 पर सेंजी से आगे आर्य विहार आश्रम के पास एक कार के नदी में गिरने की सूचना एसडीआरएफ को मिली। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान जिला अस्पताल से एक एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ के जवान रस्सियों के सहारे नदी में उतरे। कार में तलाशने पर पता चला कि वाहन में छह लोग सवार थे। जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया है। कार में इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह, द्वारी, उत्तरकाशी,
कर्ण लाल, निवासी सालंग, उत्तरकाशी और आशा देवी ( 41) पत्नी मंगल दास, निवासी द्वारी, उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन घायलों आदित्य रावत (26) पुत्र रामचन्द्र, निवासी द्वारी उत्तरकाशी, दुर्गा देवी (60) पत्नी धर्म सिंह, द्वारी, उत्तरकाशी और रुद्रा सिंह (20) पुत्र योगेश सिंह, द्वारी, उत्तरकाशी को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल भेजा गया। जहां दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों को निर्देशित करते हुए निगरानी में जुटे रहे।
टिहरी में खाई में गिरा ट्रक
टिहरी जनपद में तोताघाटी के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
एसडीआरएफ को शाम के समय सूचना मिली कि तोताघाटी के पास एक ट्रक डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रस्सियों के सहारे नीचे उतर कर देखा तो ट्रक में एक ही व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। ट्रक चालक शत्रुघन महतो पुत्र राजदेव महतो (40) निवासी मधुबनी, पीपरु, बिहार की मौके पर ही मौत हो गयी थी।