देहरादून। स्टेट हैंडलूम एक्सपो में एवरग्रीन जेएंड के स्टॉल पर कढ़ाईदार सूटों जम कर बिक्री हुई। हैंडलूम एक्सपो के आखिरी दिन लोगों ने जम कर खरीदारी की।
एक्सपो में एक स्टाल एवर्ग्रीन जे एंड के का है जो अपने कढ़ाईदार सूटों से लोगों लुभा रहे हैं। जिनका मूल्य 600 रुपए से 10,000 रुपए तक का है। वैसे भी आजकल लोगों में कश्मीरी सूटो की माँग बहुत अधिक होने के कारण एक्सपो में भी इनकी बिक्री खूब हुई है।
एक्सपो में राजस्थान की मशहूर चादरों का स्टॉल लगा हुआ है जिसमें प्योर कॉटन, मशलीन कॉटन, पर्कील कॉटन आदि का इस्तेमाल हुआ हैं और ये सारा काम हैण्डब्लॉक का है। लोगो को यह राजस्थानी चादरे काफ़ी पसंद आ रहीं हैं।