तीन श्रद्धालु घायल, बाधित मार्ग को खोल कर पैदल यात्रियों को भेजा गया धाम
रुद्रप्रयाग। सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली सोनप्रयाग से लगभग 01 किमी गौरीकुण्ड की तरफ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आने से कुछ यात्री दब गये। इनमें से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि तीन यात्री घायल हो गये।
देर शाम को सभी श्रद्धालु केदारनाथ धाम से बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे कि गौरीकुंड की तरफ से अचानक पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने लगे। इस दौरान कुछ यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन कुछ यात्रियों के ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर गिरने से वे लोग दब गये। सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान देर रात्रि को इस स्थान से 3 व्यक्ति घायल अवस्था में निकाले गये व 1 अचेत अवस्था में मिला (जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया)।
रात के समय खराब मौसम व लगातार मलबा-पत्थर आने के कारण रेस्क्यू टीमों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आयी व रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया। वहीं जनपद पुलिस के स्तर से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि के 06:30 बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बन्द कर दी गयी थी, जो लोग इस समयावधि से पहले गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर चले गये थे, उन लोगों के साथ यह हादसा हुआ।
आज सुबह मौसम अनुकूल होने व यहां पर मलबा-पत्थर गिरना बन्द होने पर रेस्क्यू टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया। रेस्क्यू टीमों को इस स्थल पर 3 व्यक्ति (2 महिला व 1 पुरुष) अचेत अवस्था में मिले। जिनको डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया है। लगातार चले रेस्क्यू अभियान के दौरान कुछ देर बाद रेस्क्यू टीमों को 01 और महिला अचेत अवस्था में मिली,जिनको डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है।
ये श्रद्धालु हुए घायल
- जीवच तिवारी (60) पुत्र रामचरित निवासी धनवा नेपाल
- मनप्रीत सिंह (30) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वेस्ट बंगाल
- छगनलाल (45) पुत्र भक्त राम निवासी राजोत जिला धार मध्य प्रदेश
इन श्रद्धालुओं की हुई मौत
- गोपाल (उम्र 50 वर्ष) पुत्र भक्तराम निवासी जीजोड़ा पो0 राजोद जिला धार मध्य प्रदेश
- दुर्गाबाई खापर (50) पत्नी संघन लाल निवासी नेपावाली, जिला घाट, मध्य प्रदेश
- तितली देवी (70) पत्नी राजेंद्र मंडल निवासी ग्राम वैदेही जिला धनवा नेपाल
- भारत भाई निरालाल (52)पुत्र निरालाल पटेल निवासी ए 301 सरदार पैलेस करवाल नगर खटोदरा सूरत गुजरात
- श्रीमती समनबाई (50) पत्नी शालक राम निवासी झिझोरा जिला धार मध्य प्रदेश