देहरादून। आज प्रदेश की युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित सभागार में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने खेलों की तैयारियों को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने और तैयारियों में कोई कमी ना रखने को लेकर आदेशित किया।
तैयारियों को लेकर अपनी गंभीरता को पुनः सुनिश्चित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने विशेष खेल सचिव को अधिकारियों की ज़िम्मेदारी निर्धारित करने के लिए भी आदेशित किया।
साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव से फोन पर बात कर इंदिरा गांधी स्टेडियम (गौला पार) हल्द्वानी के बजट और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भूमि हस्तांतरण की दिशा में कार्यवाही तेज करने के लिए निर्देशित किया।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों की एक बैठक जल्द ही आहूत की जाएगी।
बैठक के उपरांत खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा भी लिया।
मंत्री के साथ इस बैठक में विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर समेत खेल विभाग के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
The post खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का लिया जायज़ा, कहा – राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तय समयसीमा में सुनिश्चित करें अधिकारी first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.