उत्तराखण्ड

सेवा: अक्षय पात्र और स्पर्श गंगा ने सैंकड़ों जरूरतमंदों को दी राशन किट

 

कोविड काल से जरूरतमंदों की मदद को स्पर्श गंगा और अक्षय पात्र सेवा लगातार जुटे हुए हैं। इसी श्रृंखला में आज सेवा ही समर्पण के तहत स्पर्श गंगा कार्यालय में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा वार्ड नंबर-56 में घरों में काम करने वाली महिलाओं को राशन किट वितरित की।

इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्पर्श गंगा और अक्षय पात्र निरंतर सेवा के कार्य करती रहती है। कोई भी भूखा ना रहे इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज घरों में काम करने वाली 500 जरूरतमंद बहनों को राशन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में सभासद विपिन शर्मा, सभासद चंद्रभान, रवि पाल सिंह, रीता चमोली, रेणु शर्मा, मनु रावत, बिमला ढौंडियाल,  रजनी वर्मा, रजनीश सहगल, सुमन, मंजू नौटियाल, मोनिका, मनप्रीत, सुनील पाल, निखिल, अजय, विकास, अंकित, शिवम, ओमवीरी देवी, रूबी, शरद, विक्की, शिवा, जोनू तथा पूजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share