संवाददाता
रुड़की, 07 अक्टूबर।
रुड़की क्षेत्र में नकली दवाओं को लेकर लगातार खुलासा हो रहा है। ड्रग्स विभाग की कार्यवाही के बावजूद दवा का काला कारोबार करने वालों में कोई डर नहीं है और नकली दवाओं का बाजार धड़ल्ले से चलता रहता है। आज ड्रग विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर एक बार फिर से नकली दवाइयां बरामद की है। विभाग ने स्टोर को सील कर दिया। वहीं मामले में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।
ड्रग्स विभाग द्वारा लगातार नकली दवाई व नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले मेडिकल संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हुआ है। विगत दिवस भी विभाग की टीम द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई थी, जबकि कई के लाइसेंस भी निरस्त किए गए थे। आज एक बार फिर रुड़की पहुँची ड्रग्स विभाग की टीम ने निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में इमली रोड स्थित उत्तराखंड मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया। इसके साथ ही कई अनियमितताएं भी पाई गयी। बाद में मेडिकल स्टोर को सील कर टीम ने लिखापढ़ी की कार्रवाई शुरू की दी। ड्रग इंस्पेक्टर मानेंद्र सिंह राणा ने बताया कि छापेमारी अभियान अभी जारी है।