संवाददाता
देहरादून, 09 अक्टूबर।
दो दिवसीय उमा शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों ने त्योहारों के लिए जम कर खरीदारी की। फेस्ट में उमड़ रही भीड़ से महिला उद्यमियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए।
रेसकोर्स चौक के समीप स्थित अतिथि कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा नेता जितेंद्र नेगी एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमा गोयल सहित उमा की संस्थापक उमा मांगलिक ने किया। प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर किसी को मात्र यही उम्मीद की त्यौहरों के इस मौसम में लोग खूब खरीदारी करें। इस मौके पर आगंतुकों के लिए सरप्राइज लक्की ड्रा और गिफ्ट्स भी रखे गए हैं।
लोगों ने त्यौहारों को देखते हुए जमकर शॉपिंग की। इस मौके पर आयोजक वर्षा मांगलिक ने बताया कि प्रदर्शनी में न सिर्फ देहरादून दिल्ली, मेरठ, जयपुर, मुरादाबाद, आदि शहरों से उद्यमियों ने भी स्टॉल लगाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को देर शाम तक प्रदर्शनी चलेगी और उन्हे उम्मीद है लोग आएंगे और खूब शॉपिंग भी करेंगे।