देहरादून: स्टेट प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हो गए हैं। इसमें विश्वजीत सिंह नेगी को प्रदेश अध्यक्ष और बसंत निगम को प्रदेश महामंत्री के पद पर पुनः निर्विरोध चुना गया। स्टेट प्रेस क्लब के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन प्रदेशभर से किया गया, जिससे सभी जिलों का समावेश सुनिश्चित हुआ है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो उपाध्यक्ष, पांच सचिव, कोषाध्यक्ष, संप्रेक्षक, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। बागेश्वर जिले से हिमांशु, नैनीताल से गौरव गुप्ता, और उद्यम सिंह नगर से हरीश मेहरा सहित सभी जिलों से प्रतिनिधि कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं।प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी ने पद संभालने के बाद कहा कि स्टेट प्रेस क्लब हमेशा से पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता आया है और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ काम करेगा। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही स्टेट प्रेस क्लब का प्रदेश कार्यालय देहरादून में स्थापित किया जाएगा। इस कार्यालय के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और उन्हें संगठन का मजबूत समर्थन मिलेगा।विश्वजीत सिंह नेगी ने यह भी बताया कि पत्रकारों के पेशेवर विकास, उनकी सुरक्षा और उनके सामाजिक-आर्थिक हितों को संरक्षित करने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। साथ ही, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, बीमा योजना और आधुनिक उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल भी की जाएगी। चुने गए पदाधिकारियों में हर जिले का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इससे यह अपेक्षा की जा रही है कि हर जिले की पत्रकारिता से जुड़ी समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जाएगा। कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने जिलों में पत्रकार हितों के लिए काम करने और संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।यह चुनाव पूरी पारदर्शिता और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहेंगे। स्टेट प्रेस क्लब का यह चुनाव न केवल पत्रकारों के हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे पत्रकार समुदाय में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार भी हुआ है।
Related Articles
सीएम धामी के निर्देश पर अब राजकीय महाविद्यालय देवीधूरा में स्नातकोत्तर स्तर पर होगी हिंदी, समाजशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विषयों की पढ़ाई
चम्पावत: उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय देवीधूरा (चंपावत) में हिंदी, समाजशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विषयों में भी अब स्नातकोत्तर स्तर पर कक्षाएं संचालित हो सकेंगी। राजकीय महाविद्यालय देवीधूरा (चंपावत) में स्नातकोत्तर स्तर पर उक्त विषयों में पढ़ाई शुरू किए जाने की मांग स्थानीय स्तर पर युवाओं द्वारा की जा रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर […]
राजकाज: गो फर्स्ट एयरलाइंस से शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाः महाराज
पर्यटन मंत्री ने किया गो फर्स्ट एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ संवाददाता देहरादून, 11 नवंबर। पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से मुंबई और दिल्ली के लिए “गो फर्स्ट” की सीधी उड़ान का शुभारंभ किया। सतपाल महाराज ने गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून […]
आगामी चारधाम यात्रा चुनौती पूर्ण होगीः महाराज
आगामी चारधाम यात्रा चुनौती पूर्ण होगीः महाराज गुप्तकाशी स्थित श्री बाबा केदार बालक छात्रावास का वार्षिकोत्सव गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग): आगामी चारधाम यात्रा चुनौती पूर्ण होगी। इसलिए चारधाम आने वाले उम्र दराज तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य निदेशालय व आम जनमानस से सुझाव मांगें जा रहे हैं। उक्त बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प […]