उत्तराखण्ड

रंगारंग कार्यक्रमों साथ संपन्न हुआ कासिगा का वार्षिकोत्सव

देहरादून। देहरादून की सुरम्य वादियों के बीच स्थित कासिगा के विशाल प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। आज द्वितीय दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ प्रदर्शनी से हुआ।

यह प्रदर्शनी छात्रों के सर्वांगीण विकास के द्योतक के रूप में परिलक्षित हुई। छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यकौशल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित विषय ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण’ पर आधारित प्रदर्शनी के साथ, कासिगा छात्रों ने कार्य करते हुए अपनी क्रियात्मकता का परिचय दिया, जिसमें अंग्रेजी विभाग द्वारा बिब्लियोथेरोपी, लिटरेरी वैलनेस कैफ़े, ट्री ऑफ़ पाजिटिविटी, वार पोएट्री आदि के चार्ट व माडल से छात्रों ने बड़े आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।

स्वास्थ्य और कल्याण की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए हिन्दी विभाग द्वारा शिरोधारा पोटली मसाज, स्वास्थ्य से सम्बंधित अभूतपूर्व माडल बनाये गये। स्पेनिश विभाग ने स्पेनिश गीत का उत्तम प्रतुति देकर सब को सम्मोहित कर लिया। विज्ञान विभाग ने वैलनेस पार्क, ह्रदय एवं डायगनोस्टिक मशीनों के मॉडल, सामाजिक विषय विभाग ने अपनी प्रदर्शनी में जापान का चाय उत्सव, आयुष्मान भारत वैलनेस सेंटर आदि के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये।

गणित विभाग द्वारा बॉडी मास्क इंडेक्स, वाल्किंग रनिंग कैलोरी बर्न आदि के प्रयोग का प्रदर्शन किया।  कला विभाग की प्रदर्शनी में कैनवस पेंटिंग्स, कढाई व कशीदाकारी का काम, लकड़ी के मॉडल, अल्पना आदि प्रदर्शित किए गए| विद्यार्थियों द्वारा किये विभिन्न कार्यों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। डिज़ाइन एण्ड टेक्नॉलॉजी विभाग के छात्रों द्वारा निर्मित स्पीडवे स्टोरेज तथा कॉमर्स विभाग द्वारा अमूल की पूर्ण कार्यप्रणाली इ-कॉमर्स ऐप ने सभी को प्रभावित किया।

     आज शिक्षा के मायने बदल गए हैं, शिक्षा का सही अर्थ है, छात्रों का मानसिक, शारीरिक व सम्पूर्ण सामाजिक विकास। इस विकास के मूल्यांकन हेतु पी टी एम में अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों की प्रगति पर वार्तालाप एवं चर्चा की|

     द्वितीय दिवस का कार्यक्रम विशेष आकर्षण से भरा था, जिसमें  अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा छात्रों के संयोजन से फेट लगाया गया, जिसमें विभिन्न खेलों ने सभी बच्चों के साथ अभिभावकों को भी रोमांचित कर दिया। इसमें सेल्फी कार्नर, म्यूजिक-साँग रेक्वेस्ट, ब्लो दी टावर, ज़िप लाइनिंग, रील मेकिंग, जंपिंग कासल, हूप्ला जैसे फन गेम्स के साथ चटपटे, तीखे और मीठे व्यंजनों ने लोगों को बार-बार अपनी ओर आकर्षित किया।

प्रधानाचार्य डॉ माधव सारस्वत के विद्यालयी आवास पर पूर्व छात्रों के लिए आयोजित विशेष भोजन कार्यक्रम के रोमांचक क्षण रहे।

इसके बाद संध्या काल के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ पारंपरिक रूप में दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक अधिकारी संजय कुंडू ,ने एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्ध माइंडफुलनेस परंपरा के दीक्षित धर्माचार्य एवं अहिंसा ट्रस्ट के सह-संस्थापक शांतुम सेठ ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस सांस्कृतिक संध्या की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

उन्होंने कार्यक्रम के स्तर की सराहना करते हुए कहा कि कासिगा के छात्रों ने आधुनिक शिक्षण व्यवस्था को भली प्रकार अपनाया है। आज का यह कार्यक्रम उनके बहुमुखी विकास को प्रतिबिंबित करता है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश बत्ता, निदेशका चाँदनी बत्ता, निदेशक सिद्धार्थ बत्ता, प्रधानाचार्य डॉ माधव सारस्वत, उप-विद्यालय प्रमुख श्रीमती अरुंधती शुक्ला, बर्सर कमल जिंदल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में कासीगा के छात्रों द्वारा स्वागत गीत के पश्चात ऑर्केस्ट्रा पर पाश्चात्य एवं भारतीय वाद्य यंत्रों द्वारा सुन्दर संगीत की प्रस्तुति दी गई। इस संगीतमय प्रस्तुति से सारा वातावरण मधुर स्वरलहरियों से गुंजायमान हो गया| तत्पश्चात प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती शर्मिला भर्त्री द्वारा निर्देशित संगीतमय रवीन्द्रिक और सूफ़ी नृत्य शैली के अद्भुत संगम ‘हमसफर’ ने, जिसमें संत फ़रीद, अमीर खुसरो, बुल्ले शाह, जायसी, कबीर, मीरा और रवीन्द्रनाथ टैगोर — इन सभी महान संतों की वाणी, विचार और अनुभूति को एक सूत्र में पिरोया गया था, का आनन्द लिया।

      प्रधानाचार्य डॉ माधव सारस्वत ने कासीगा के गत वर्ष की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों और उत्कृष्ट विकास पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत की। सदा की तरह कासीगा की वार्षिक पुस्तक का अनावरण भी किया गया|

2024-25 में उत्तीर्ण छात्रों को भी उनके श्रेष्ठ अकादमिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया, जिसमें अनुभूति सिंह कक्षा 4, लक्ष्य कक्षा 5, महलो कक्षा 6, लावित्र कक्षा 7, वृद्धि और जस कक्षा 8, आयान को सी बी एस सी एवं आदित्य व अक्षज आई जी सी एस सी के लिए कक्षा नौ में,  युक्ता, विराट, वत्सल, डॉली, उत्सव, रिषभ, ध्रुव सीबीएससी सम्बुद्धा, लक्ष्य एवं आयुष को आईजीसीएससी कक्षा दसवीं के लिए, मन्नत को कामर्स के लिए, चंद्रहास को ह्युमेनिटीज़, नमामि को विज्ञान के लिए, समर्थ, शान, समर्पण, शांतनु, समर्थ मनहर, पार्थ्वी व आदित्य  को कैंब्रिज बोर्ड में श्रेष्ठ परिणाम के लिए पुरस्कृत किया गया| पुरस्कार वितरण के अगले चरण में साहित्य एवं कला के क्षेत्र में प्रतिभाशाली बारह विद्यार्थियों को ‘जॉन मेसन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share