देहरादून, 26 जनवरी।
शहीदों के परिवार जनों का सम्मान राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की आज़ादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में ‘शहीदों को शत शत नमन’ नाम से गणतंत्र दिवस के साथ-साथ एक मेगा इवेन्ट देश की राजधानी सहित संपूर्ण देश में आयोजित किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों का आयोजन एक साथ किया जारहा है। इस दौरान राज्य निदेशालयों के कैडेटों, स्थायी प्रशिक्षण स्टाफ तथा एनसीसी अधिकारियों द्वारा शहीदों के उत्तराधिकारी सम्पूर्ण भारत में देखे जायेंगे। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 26 जनवरी को लगभग पांच हजार शहीदों के उत्तराधिकारियों को आभार पट्टिका भेंट की जा रही है। नेशनल कैडेट कोर को सम्मान पट्टिका भेंट करने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसी श्रृंखला में आज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय देहरादून के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस ठाकुर तथा 11 यूके के कैडेट्स एवं एएनओ द्वारा आज शहीद लांस नायक देवेंद्र प्रसाद सेना मेडल की पत्नी नंदी देवी बडोला को आभार पट्टिका भेंट की गई। सम्मान पट्टिका भेंट करने की यह प्रक्रिया स्वतंत्रता दिवस तक चलेगी और राज्य के प्रत्येक शहीद के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।