चमोली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नंदानगर (घाट) में बहुउद्देशीय शिविर व जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां जिले के 22 विभागों की ओर से स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों की सरकारी योजनओं से लाभांवित किया गया। वहीं स्वास्थ्य व होम्योपैथी विभाग की ओर से ग्रामीणों को परीक्षण कर दवाईया वितरित की गई। वहीं इस दौरान जिला जज नरेंद्र दत्त ने गरीब ग्रामीणों को कम्बल व आवश्यक सामग्री भी वितरित की।
बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ जिला जज नरेंद्र दत्त ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की ओर से समाज के सभी वर्गों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिये प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिसके तहत गरीब, असहाय और आर्थिक पिछड़े लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने बताया कि ग्रामीणों को कानूनी सहायता उपलब्ध पैरालीगल वालियेंटर तैनात किये गये हैं। जिनके माध्यम ग्रामीण महिला हिंसा, बाल अपराध सहित सभी प्रकार के मामलों के कानूनी मदद ले सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाॅल लगाकर 110 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराई गई। वहीं होम्योपैथी विभाग की ओर से 77 तथा आयुर्वेदिक विभाग की ओर से 49 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां दी गई। इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग की ओर से 15 पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया। जबकि पंचायती राज विभाग की ओर से 10 ग्रामीणों को विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किये गये।
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, किशन सिंह फरस्वाण, मनोज भट्ट, ज्ञानेंद्र खंतवाल, प्रमोद चैहान, मनवर सजवाण, मोहन पंत, दिलवर सिंह फरस्वाण, शंकर मनराल व जयेंद्र झिंक्वाण आदि मौजूद थे।