उत्तराखण्ड

अतिक्रमण पर चमोली प्रशासन हुआ सख्त

  • चमोली बाजार में हटाई हाइवे किनारे लगी ठेलियाँ।

चमोली : चारधाम यात्रा के दौरान जिले में सुचारु यातायात को लेकर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। यँहा प्रशासन और पालिका की टीम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के नेतृत्व में चमोली कस्बे में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया है। जिस पर ठेली संचालकों और प्रशासन के बीच तीखी बहस भी हुई। वंही पालिका और प्रशासन की ओर से गोपेश्वर नगर में भी अवैध रुप से सड़क किनारे और नालियों के ऊपर लगी ठेलियों का चिन्हीकरण भी शुरु कर दिया है।
बता दें कि बदरीनाथ धाम की सुगम यात्रा के लिये चार धाम सड़क परियोजना के निर्माण के बाद जहां हाईव की चौड़ाई बढ गई है। वहीं नगर क्षेत्रों में हाईवे के दोनों ओर लग रही अवैध ठेलियां यातायात में बाधक बन रही हैं। ऐसे में अब यहां प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है। जिसके तहत वीरवार को चमोली कस्बे में हाईवे पर यातायात में बाधक बन रही 3 अवैध ठेलियां का हटा दिया गया है। इस दौरान यहां प्रशासन की टीम को ठेली संचालकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। ठेली यूनियन के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि जहां प्रशासन की ओर से पालिका के चिंहीकरण के आधार पर ठेलियों को अवैध बताकर हटाया जा रहा है। वहीं पालिका की ओर से यहां इन व्यवसायियों से वर्षों से तह बजारी के रुप में किराया लिया जाता रहा है। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को एकतरफा बताया है। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण सहित पुलिस कर और पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share