उत्तराखण्ड देश

पीएम ने उर्गम की कल्पना का मन की बात में किया जिक्र

चमोली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने जिले के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम गांव की कल्पना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कल्पना ने कम समय मे कन्नड़ भाषा सीखकर 10वीं की परीक्षा में 92 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। पीएम ने कल्पना के प्रयास को श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना से भरा हुआ बताया।
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में कई भाषाओं, लिपियों और बोलियों का खजाना है। यँहा अलग-अलग क्षेत्रो में अलग-अलग कपड़े, खान-पान और संस्कृति है। जो विविधता हमारी पहचान है और एक राष्ट्र के रूप में हमें सशक्त बनाती है। जिस पर उन्होंने उर्गम की कल्पना का जिक्र करते हुए कहा कि वे एक प्रेरक बेटी का उदाहरण आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं। उसका नाम कल्पना है। लेकिन उसका प्रयास श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना से भरा हुआ है।
उन्होंने बताया कल्पना ने हाल ही में कर्नाटक में 10वीं की परीक्षा पास की है। लेकिन उनकी सफलता की सबसे खास बात यह है कि कल्पना कुछ समय पहले तक कन्नड़ भाषा नहीं जानती थीं। उन्होंने तीन महीने में न केवल कन्नड़ भाषा सीखी। बल्कि 92 फीसदी अंक भी हासिल किए। कल्पना उत्तराखंड के जोशीमठ के उर्गम की रहने वाली है। टीबी से पीड़ित रही जिससे तीसरी कक्षा में उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई। लेकिन कहते हैं न जहां चाह-वहां राह, कल्पना बाद में मैसूर की रहने वाली प्रोफेसर तारामूर्ति के संपर्क में आईं जिनकी मदद से उन्होंने यह प्रेरक कार्य कर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share