उत्तराखण्ड शिक्षा

हे कृष्ण काव्य संग्रह का थराली विधायक ने किया विमोचन

चमोली: नंदप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में थराली विधायक भूपाल राम ने युवा कवि दीपक सती के काव्य संग्रह हे कृष्ण का विमोचन किया। उन्होंने कहा दीपक सती की कविताएं भारतीय संस्कृत से साक्षात्कार करवाने वाली हैं। इस प्रकार की काव्य रचना से मातृभाषा की सेवा के साथ ही युवा पीढी को भारतीय संस्कृत से जोड़ा जा सकता है।
नंदप्रयाग नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्कृत प्रवक्ता अरुण किशोर भट्ट ने पुस्तक समीक्षा करते हुए कहा कि दीपक सती की रचनाओं में सभी रसों का समावेश किया गया है। ऐसे में पाठक को एक ही काव् संग्रह में बेहतर सहित्य पढने का मिलेगा। उन्होंने पुस्तक के द्रोपदी नामक सर्ग को बेहद रोचक व तथ्यात्मक बताया। इस दौरान दीपक सती ने पुस्तक के कुछ अंशों का भी वाचन कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की खूब तालियां बटोरी। इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा जी ने पुस्तक की दो हजार प्रतियां विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनशील को लोगों को वितरित करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, नंदिता रावत, शंभू प्रसाद सती, भगत सिंह राणा, हिमांशु थपलियाल, सुनील पंत, रोशनी पोखरियाल, नेहा रावत, वंदना मेंदोली, विमला रावत, मीना सती व शिवप्रसाद सती मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. दर्शन नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share