- रिश्तेदारों को छोड़ श्रीनगर लौट रहा था युवक
रुद्रप्रयाग : जिले में अगस्त्यमुनि के समीप पुनाड़ में कार दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक के शव को निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर निवासी 26 वर्षीय सुरेश पुत्र प्रेम सिंह रावत जिले के बौरा गांव में अपने रिश्तेदारों को छोड़ कर वापस लौट रहा था। इस अगस्त्यमुनि के पुनाड़ नामक स्थान पर उसका वाहन अनियंत्रित होकर 5 सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट अगस्त्यमुनि से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जँहा एसडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस ने सुरेश के शव को निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया है।