चमोली : जिले की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को 32 चिकित्सकों के रुप में संजीवनी मिल गई है। यहां जिले ग्रामीण क्षेत्रों सहित विभिन्न चिकित्सालयों में 32 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिससे चिकित्सकों कमी से सूने पड़े चिकित्सालयों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की आस बंध गई है।
बता दें, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जिले में 39 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिनमें से 32 चिकित्सकों की ओर से यहां ज्वाइनिंग दे दी गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में पांच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलना, घांघरिया, कुराड़, उर्गम, माइथान, जैन बिष्ट, देवाल, नारायणबगड़, नंदानगर और गौचर में एक-एक चिकित्सक की तैनाती की है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तीन डॉक्टर भेजे गए हैं। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदप्रयाग, हापला, रौता, चमोली, पीपलकोटी, स्यूण बैमरु, मंडल व देवलकोट में एक-एक चिकित्सक को तैनाती दी गई है। जबकि दो नए चिकित्सकों को जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है। चार धाम यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम में दो व हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग परघांघरिया में भी दो चिकित्सकों की तैनाती की गइ है।