अपराध उत्तराखण्ड

शौक पूरा करने को 3 लाख की लूट करने वालों को पुलिस ने धरा

चमोली : जिले की पुलिस ने लूट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूछताछ के बाद पता चला कि युवक और उसके साथियों ने लूट कर अपना बाइक का शौक पूरा किया है।

जानकारी के अनुसार पांडुकेश्वर निवासी साधू रामलखन हनुमान दास ने बीती 21 जून को गोविंदघाट थाने में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने 3 युवकों की ओर से उनके साथ लूट कर 3 लाख की धनराशि लूटने की शिकायत दर्ज की। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और  गठित टीम द्वारा साधु की ओर से बताये गये हुलिये के व्यक्तियों की तलाश शुरु की गयी एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अध्ययन किया गया व अपने स्तर से गठित जानकारियों की कडी को जोडते हुए अभियुक्तगणों के फोटो तैयार किए गए व अभियुक्तो की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी की गयी। खोजबीन के दौरान 23 जून को बलदौडा पुल को जाने वाले रास्ते में आकस्मिक चैकिंग की गयी। बताये गये हुलिये के अनुसार 1 बाईक आती हुयी दिखी जिन्हें रोकने का कहा गया तो उनके द्वारा धीरे से बाईक को पीछे मोडने का प्रयास किया गया। बाबा से पूछने पर बताया कि ये ही तीनों लड़के थे जिन्होनें उस रात को मेरे साथ लूट की थी। जिस पर अभियुक्त अखिलेश पुत्र गुड्डू लाल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी जोशीमठ व दो नाबालिक किशोरों को मौके से संरक्षण में लेकर लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया एंव वादीगण तथा उच्चाधिकारीगणो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अभियुक्त ने बताया की लूट के पैंसों से उन्होंने अपना बाइक का शौक पूरा किया। जबकि शेष धनराशि से मौज मस्ती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share