चमोली: जिले में सुबह 4 बजे से बाधित पड़ा बदरीनाथ हाईवे 2 बजे सुचारु हो गया है। जिसके बाद यहां सुबह से हाईवे के दोनों ओर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई है। हाईवे के बाधित होने के दौरान हाईवे पर बिरही से छिनका और बिरही से मायापुर तक वाहनों की कई किमी तक कतारें लगी रही।
बता दें, शनिवार रात्रि को हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाला और बिरही में भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिसके बाद जहां एनएचआईडीसीएल की ओर से पालगलनाला में सुबह करीब 7 बजे हाईवे को सुचारु कर दिया था। वहीं बिरही चाडे पर हाईवे को घंटों की मशक्कत के बाद दोहपर 2 बजे वाहनों की आवाजाही के लिये सुचारु किया जा सका।