उत्तराखण्ड

काम की बात : आबादी क्षेत्र में दिख रहे वन्य जीव तो इन नम्बरों पर दें सूचना

चमोली : जिले में मानव और वन्य जीवों संघर्ष में हो रही घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने की योजना बनाई है। जिसकी जनाकारी देते हुए केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आबादी क्षेत्र के अंदर वन्यजन्तु जैसे काला भालू एवं गुलदार दिखाई दे तो अविलम्ब नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर इसकी सूचना दें ताकि सम्बन्धित वन अधिकारी द्वारा अविलम्ब बचाव कार्य कर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचाया जा सके।

1- डीएफओ केदारनाथ गोपेश्वर- 9760401901
2- वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रेंज 9690674294
3- कार्यालय वन दरोगा गोपेश्वर रेंज:- 8449884279
4- वन क्षेत्राधिकारी, धनपुर रेंज 9627082426
5- कार्यालय वन दरोगा, धनपुर रेंज 9411550818
6- वन क्षेत्राधिकारी नागनाथ रेंज- 9412030556
7- कार्यालय वन दरोगा, नागनाथ रेंज-9389775748
8- वन क्षेत्राविकारी लोहवा, गैरसॅण-9412030556
9- कार्यालय दन दरोगा, लोहवा रेंज:- 9997335474
10- वन क्षेत्राधिकारी, उखीमठ रेंज 9627082426
11- कार्यालय वन दरोगा, ऊखीमठ 9720889993
12-प्रशा0अधि0केदारनाथ वन प्रभाग:- 8859753062

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share