चमोली : जिले के कौब गांव में इन दिनों बाघ ने ग्रामीण बाघ के आतंक से सहमे हुए हैं। यंहा बाघ ने अभी तक तीन मवेशियों को अपना निवाला बना लिया है। ग्रामीणों ने मामले में वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को आबादी क्षेत्र से खदेड़ने के साथ ही पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग उठाई है।
कौब के पूर्व प्रधान एनडी सती व प्रेम सती ने बताया कि सोमवार सायं को बाघ ने गौशाला के समीप स्थानीय ग्रामीण सत्य प्रकाश सती की दुधारु गाय को मार दिया है। जबकि इससे पूर्व गांव के कनखुडा तोक निवासी राजेंद्र प्रसाद व दिनेश चंद्र कोठारी के मवेशियों को बीते दिनों बाघ ने मार दिया था। उन्होंने कहा कि बाघ की ओर से सोमवार को सायं के समय आबादी के समीप किये हमले के बाद से ग्रामीण खौफ में हैं। अब ग्रामीण यहां झुंड बनाकर आवाजाही करने को मजबूर है।