चमोली : तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कम्पनी एनटीपीसी तपोवन ने राज्य की परिषदीय परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 37 छात्र-छात्राओं को उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया है। कम्पनी प्रबन्ध की ओर से सामुदायिक विकास के तहत यह सम्मान प्रदान किया गया है। परियोजना प्रमुख आरपी अहिरवार ने सोमवार को क्षेत्र के 5 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व उनके क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व छात्रवृत्ति प्रदान की गई। परियोजना प्रमुख ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र की ख्याति बढ़ाई है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक आरके जोशी, अपर महाप्रबंधक उमेश कुमार, के साथ ही बड़गांव, रविग्राम, पैनी और चमतोली के ग्राम प्रधान एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।