चमोली : तपोवन में निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल से मंगलवार को एक बार फिर मानव अंग बरामद हुआ है। एससीसी के अधिकारियों की ओर से सूचना दिये जाने के बाद पुलिस की ओर से टनल में मिले मानव अंग को सुरक्षित कब्जे मंे ले लिया गया है। हालांकि मानव अंग के अत्याधिक सड़े-गले होने के चलते शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बता दें, एचसीसी कंपनी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरिदत्त भट्ट ने पुलिस चैकी तपोवन को इंटेक टनल में एक व्यक्ति के सिर के सड़ी-गली हालत में मिलने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर मानव अंग को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मानव अंग के साथ एक लाल रंग की बनियान भी मिली है। वहीं
पुलिस के अनुसर रैंणी तपोवन आपदा के दौरान कुल 205 व्यक्तियों की गुमशुदगी कोतवाली जोशीमठ में दर्ज कराई गई है। जिनमें से वर्तमान तक 143 लोगों के शव व मानव अंग मिल चुके हैं। बरामद लोगों में से कुल 81 व्यक्तियों तथा एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जबकि 222 परिजनों द्वारा सैंपल दिये गये है।