गोपेश्वर : नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर के सगर मोहल्ले के ग्रामीणों ने बरसाती नाले उनकी खेतों की सुरक्षा की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मामले में पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान को पत्र सौंपा है।
स्थानीय ग्रामीण हरीश सिंह ने बताया कि गांव के अरवाड़ी तोक में बरसाती नाले में जल निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने से यहां बरसात के पानी के साथ ही भारी मात्रा में मलबा खेतों में घुस रहा है। जिससे खेतों में बोई फसल जहां खराब हो रही है। वहीं नाप भूमि भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। जिससे ग्रामीणों फसल के साथ ही भूमि का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से यहां बरसाती नाले की निकासी की व्यवस्था कर खेतों की सुरक्षा करने की मांग उठाई है। इधर, पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने मामले में आपदा मद से नाले में निकासी की व्यवस्था करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।