- पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने पर्यटकों को सकुशल पहुंचाया घांघरिया
जोशीमठ: चमोली जिले के घांघरिया क्षेत्र में हुई बारिश के चलते उफनाई पुष्पावती नदी के बहाव में नदी पर बनी पैदल पुलिया बह गई है। जिससे बुधवार को फूलों की घाटी के दीदार को गये 50 पर्यटक घाटी में फंस गये थे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने यहां रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी पर्यटकों को सकुशल घांघरिया पहुंचा दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने बताया कि हेमकुंड क्षेत्र में सुबह से हो रही बारिश के चलते पुष्पावती नदी पर फूलों की घाटी को जाने वाले पैदल मार्ग पर बनी पुलिया दोहपर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर बह गई। जिससे घाटी के दीदार को गये 50 पर्यटक नदी के दूसरे छोर पर फूलों की घाटी की ओर फ ंस गये। जिसकी सूचना मिलने पर वहां मौजूद सभी पर्यटकों को पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सकुशल निकालकर घांघरिया पहुंचा दिया है।